बाणगंगा

समुद्र के तट पर बना है नया सोमनाथ मंदिर और इसी तट पर एक लम्बी दूरी पर है – बाणगंगा

तट पर पानी में दो शिवलिंग है जिनके बीच में है एक धार्मिक झंडा, इन शिवलिंगों के समीप तक जा सकते है.

20160330_170644

समुद्र की लहरों से लगातार जलाभिषेक होता रहता है जो एक अद्भुत दृश्य है –

20160330_170201

यहां से तट पर खड़े हो कर दूर सोमनाथ मंदिर देखा जा सकता है और इस बीच में एक और शिवलिंग है बिल्कुल उन दो शिवलिंगन की तरह ही लगातार अभिषेक में और श्रृद्धालुओं की पहुँच से कुछ ही दूर

इसके बाद हमने देखा भालका तीर्थ जिसकी चर्चा अगले चिट्ठे में …

टिप्पणी करे