Archive for अमृतसर

वाघा बार्डर या अटारी बार्डर

देश की सीमा पर देश भक्ति का अनूठा अनुभव होता है। अमृतसर में देश की सीमा कहलाती है – वाघा बार्डर या अटारी बार्डर

यह क्षेत्र श्याम सिंह अटारी की जागीर थी जिसमें एक छोटा सा गाँव था – वाघा, जो इस सीमा पर देश का अंतिम गाँव था। श्याम सिंह अटारी, महाराजा रणजीत सिंह की सेना में थे। इसीसे भारत और पाकिस्तान के बीच की इस सीमा को वाघा बार्डर या अटारी बार्डर कहते है।

वैसे हर शाम हर सीमा पर झण्डा झुकाया जाता है पर इस सीमा पर यह हर शाम समारोह की तरह होता है। अमृतसर घूमने आए सैलानी शाम होते ही यहाँ पहुँचते है। इसके अलावा स्थानीय स्कूलों के बच्चे और कुछ संस्थानों से लोग भी नियमित आते है। भारतीय सीमा पर कमान है जिस पर हिन्दी अंग्रेज़ी में भारत लिखा है, बीच में गाँधी जी की तस्वीर, दोनों ओर चौकस फौजी भाई और बीच में लहराता झंडा।

कुछ दूरी पर अंतिम बिन्दु पर इसी तरह की है पाक की सीमा जिस पर पाक लिखा है, जिन्ना की तस्वीर है और बीच में लहराता पाक झंडा। पाक की सीमा के पास अपनी ओर दोनों किनारों पर है दो झंडे – एक ओर तिरंगा, दूसरी ओर पाक का झंडा। दोनों कमानों के बीच के भाग में होता है समारोह बीटिंग रिट्रीट

हर शाम सीमा सुरक्षा बल ( बी एस एफ ) के फौजी भाई-बहनों और पाक फौजियों द्वारा संयुक्त रूप से सूर्यास्त समय दोनों देशों के झंडे झुकाए जाते है।

यह स्थान एक खुले स्टेडियम की तरह है जहाँ एक ओर महिलाएं और दूसरी ओर पुरूषों के बैठने के लिए सीढ़ियाँ बनी है। पूरे समारोह के दौरान लाउडस्पीकर पर लोकप्रिय फिल्मी देश भक्ति गीत बजाए जाते है। सीमा चौकी पर उपस्थित उच्च अधिकारी विभिन्न नागरिकों के हाथ में तिरंगे थमाते है जिन्हें लेकर वे एक छोर से दूसरे छोर तक जाते है, ऐसे में फौजी भाई बैण्ड बजाते है और दर्शकों की नारेबाज़ी से माहौल गरमाता है, नागरिक खुशी से झूमते है, डांस करते है, देशभक्ति का जूनून सिर चढ़ कर बोलता है।

फिर कुछ फौजी भाई-बहन परेड करते हुए पाक सीमा तक जाते है जहाँ दोनों देशों के झंडे है। इस बीच दोनों कमानों पर भी फौजी भाई बीच में लहराते झंडे तक पहुँचते है और नारों के बीच दोनों देशों के झंडे एक साथ धीमे-धीमे झुकाए जाते है।

इस समारोह स्थल तक गाङी से नहीं जा सकते। कुछ दूर पहले ही गाङी छोङ कर पैदल जाना है। इस रास्ते खाने-पीने के स्टॉल लगे है जहाँ से समारोह के बाद निःशुल्क ये चीज़े ली जा सकती है।

इसके बाद चंद घण्टे दिल्ली में बिताने के बाद हम हैदराबाद लौट आए।

टिप्पणी करे

दुर्ग्याणा तीर्थ

अमृतसर में सरोवर के किनारे है दुर्ग्याणा तीर्थ  –

20141011-0016

सरोवर में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियाँ है –

20141011-0006

यहाँ माता के लिए अखण्ड ज्योति जलती रहती है। यहाँ 700 साल पुराना शीतला माता का मन्दिर है –

20141011-0015

जिसमें माता के सभी महत्वपूर्ण रूपों की मूर्तियाँ है। इससे पीछे है – प्राचीन हनुमान मन्दिर लंगूर वाला –

20141011-0014

यहाँ विश्राम की मुद्रा में बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति है जो केवल दो ही स्थानों पर है, यहाँ और अयोध्या में। लेकिन लंगूर वाले रूप का देश में यह एक ही मन्दिर है।
यहाँ बङी संख्या में भक्त आते है और प्रांगण में पुराने वृक्ष के नीचे आस्था के दीप जलाते है –

20141011-0013

माना जाता है कि निःसंतान दम्पत्ति यहाँ मन्नत लेते है और पुत्र होने पर उसे लंगूर की पोषाक में यहाँ नृत्य कराते है।

इसके बाद हम गए देश की सीमा वाघा बार्डर पर जिसकी चर्चा अगले चिट्ठे में ….

टिप्पणी करे

स्वर्ण मन्दिर

गुरू रामदास के जन्मोत्सव के अगले दिन भीङ कम थी और दिन के उजाले में स्वर्ण मन्दिर की अलग ही छटा रही –

20141010-0001
यहाँ भी और सभी गुरूद्वारों में भीतर जाने से पहले पैर धोने की अच्छी व्यवस्था है। द्वार पर लम्बे संकरे भाग में लगातार पानी बहता रहता है जिसमें पैर रख कर आगे बढ़ा जाता है। इससे पहले एक खास बात, सिर ढकना बहुत ज़रूरी, पुरूषों के लिए केसरी रंग का बङा दस्तीनुमा कपङा दिया जाता है और महिलाएं अपने दुपट्टे या साङी के पल्लू से सिर ढ़कती है जो पूरी तरह से बाहर निकलने तक ढका रहना है।
सरोवर में है स्वर्ण मन्दिर जिसकी ओर जाने के लिए सरोवर में प्लेटफार्म बना है –

20141010-0030

सरोवर में बहुत कम संख्या में मछलियाँ भी है। किनारों को पार करते समय रास्ते में धर्म गुरूओं की समाधियाँ भी है जहाँ मत्था टेका जाता है।

भीतर समाधि के दर्शन से पहले –

20141010-0025
दर्शन कर बाहर निकल कर फिर उन्हीं किनारों से गुजरना है जहाँ प्रसाद के रूप में गरम स्वादिष्ट हलवा मिलता है। आगे दो-तीन स्थानों पर तीर्थ के रूप में कटोरों में पानी दिया जाता है –

20141010-0011
पीछे लंगर है जहाँ हमने भी खाना खाया –

20141010-0034

पक्ति में बैठना है और दोनों हथेलियाँ मिलाकर ऊपर फैलानी है जिस पर दूर से रोटी छोङी जाती है, यही विशेषता है लंगर की कि रोटी माँग कर खानी है। साथ में था हलुवा, राजमा और ज़ीरा चावल और कटोरे में पानी, बहुत स्वादिष्ट।
थाली में खाना छोङना नहीं है। फिर अपनी थाली कटोरा खुद उठा कर ले जाना है, पीछे कमेटी के सदस्यों को सौंपना है जो बर्तन साफ करते है –

20141010-0039
खाने बनाने की तैयारी –

20141010-0033
यहाँ से आती बर्तनों की आवाज़ से दूर तक लंगर होने का पता चलता है।
इसके बाद हम बाहर आए और देखने गए पास ही स्थित जलियांवाला बाग़ जिसकी चर्चा अगले चिट्ठे में …..

टिप्पणी करे

Older Posts »